क्या चल रहा है इस देश में
क्या चल रहा है इस दुनिया में
किसी को कुछ पता नही
बस किये जा रहें है
क्या कर रहें है?
वही जो दुसरे कर रहे है
दुसरे क्या कर रहे है?
वही जो और दुसरे लोग कर रहे है
तो फिर नया कोन कर रहा है?
ऐसे एक आध लोग है जो नया कर रहे है
और सही बात तो ये है
ये जो नया कर रहे है ये भी वही कर रहे है जो पुराने लोग कर के जा चुके है
यही जीवन चक्र है
अपना जीवन सफल नही सार्थक बनाओ
कुछ ऐसा करो जो नया हो और तुम्हे ख़ुशी दे
क्या चल रहा है इस दुनिया में
किसी को कुछ पता नही
बस किये जा रहें है
क्या कर रहें है?
वही जो दुसरे कर रहे है
दुसरे क्या कर रहे है?
वही जो और दुसरे लोग कर रहे है
तो फिर नया कोन कर रहा है?
ऐसे एक आध लोग है जो नया कर रहे है
और सही बात तो ये है
ये जो नया कर रहे है ये भी वही कर रहे है जो पुराने लोग कर के जा चुके है
यही जीवन चक्र है
अपना जीवन सफल नही सार्थक बनाओ
कुछ ऐसा करो जो नया हो और तुम्हे ख़ुशी दे
No comments:
Post a Comment